पिथौरा/ महासमुंद
कंचनपुर मे रासपुर्णिमा महायज्ञ का आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ , लोगों ने सुख शांति और समृध्दि का दीपक जलाया और भगवान राधाकृष्ण से सुखद जीवन की प्रार्थाना की ।कंचनपुर में 01/11/25 दिन शनिवार को रासपूर्णिमा महायज्ञ का आयोजन का शुभारंभ हुआ गांव में भगवान राधाकृष्ण की मुर्ती स्थापना की गयी और पांच दिन तक पूजा अर्चना की गई और हर दिन रंगारंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ।
इस वर्ष दिनांक 1/11/2025 दिन शनिवार को एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता ।
2/11/25 दिन रविवार नगीना म्यूजिकल ग्रुप पाम गढ़
3/11/25 दिन सोमवार (1)नगीना म्यूजिकल ग्रुप पाम गढ़ (2) रंग धारा गम्मत नाच पार्टी ओनवा रवेली
4/11/25 दिन मंगलवार डी जे डांस प्रतियोगिता
5/11/25 दिन बुधवार(1)नौनी बाबू गम्मत नाच पार्टी सारदा पुर ओडिशा
(2)जय महावीर लोक नाच पार्टी जोबा कला
शासकीय स्कूल मैंदान में इस महायज्ञ के मेला मीना बाजार में लोंगो की भीड़ लगी रही ।
रासपूर्णिमा महायज्ञ की अंतिम दिवस पर लोंगो ने इस महायज्ञ में श्रध्दा के 365 दीप जलाये। , लोगों का मानना है कि 365 दीपदान करने से श्रध्दा भाव सुख शांति समृध्दि एवं गृह गांव मे शांति बना रहता है ,और आज 06/11/25 दिन गुरूवार को डीजे के साथ नाचते गाते हुए ग्रामिण जनों ने भगवान राधाकृष्णा को बिदाई दी और उनकी मूर्ती का विसर्जन किया ।
सवेरा 24 न्यूज
राजेश साव 7240825555
Tags
पिथौरा महासमुंद
